हादसे में जान गवाने वाले भारतीय सैनिक की धर्मपत्नी को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 30 लाख रुपए का चेक दिया गया

मुजफ्फरनगर
हादसे में जान गवाने वाले सैनिक नायक सुमित राठी (भारतीय सेना) की धर्मपत्नी को पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 30 लाख रुपए का चेक दिया गया विशाल अग्रवाल – मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, मुजफ्फरनगर ने प्रभात चंद्रा – सहायक महाप्रबंधक, अनिल सिंह – मुख्य प्रवंधक, प्रदीप अरोरा – मुख्य प्रबंधक एवं गौरव किशोर – प्रबंधक की मौजूदगी में 30 लाख रुपए का चेक श्रीमती शालू देवी पति नायक सुमित राठी, ग्राम धिराहेरी, भोपा को प्रदान किया। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से PNB Rakshak बचत खाता योजना में खोले गए खाते में दुर्घटना में जान गवाने वाले सैनिकों को 30 लाख रुपए का भुगतान किया जाता रहा है। हाल में ही पंजाब नेशनल बैंक ने इस राशि को बढ़ा के 50 लाख रूपए कर दी है, वहीं हवाई दुर्घटना में जान गवाने वाले सैनिकों को एक करोड़ रुपए देने का प्रावधान है। इस मौके पर नायक सुमित राठी की बेटी – अदिति, पुत्र – अभिनव, बड़े भाई, भतीजा, एवं ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में पंजाब नेशनल बैंक एवं भारतीय सेना की तारीफ की।