Uttarpradesh

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अनोखी पहल शराब छोड़ो” चाय पीओ

मुज़फ्फरनगर

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव राजू  सैनी की देखरेख में स्थानीय शिव चौक पर आमजन व राहगीरों के लिये चाय का निःशुल्क स्टाल लगाया  आने जाने वाले सैकड़ो लोगो को निःशुल्क चाय पिलाई व सभी से आग्रह किया गया कि  शराब जैसे नशे से दूर रहे 
 क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि ऐसी सेकड़ो महिलाओ के हमारे पास फोन आते है जिनका कहना है की उनके पति शराब पीकर मारते है खर्चा नहीं देते नशे के कारण  परिवार टूट रहे है 

आज युवाओ के साथ साथ विभिन्न वर्गों में शराब की लत बढ़ती जा रही है जो कि समाज के लिए व व्यक्ति के स्वास्थ व् परिवार के लिए भी खतरनाक है शराब जैसी विभत्स चीज के बजाय लोग चाय पिये इसी मूलमंत्र के साथ आज निःशुल्क चाय वितरण का स्टाल लगाया गया व संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगो को शराब जैसी बुरी चीज से दूर रहने का संदेश दिया गया , संस्था बहुत जल्द शराब के साथ साथ गुटखा तम्बाकू खैनी व ऐसे ही अन्य नशों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएगी, उपस्तिथ  राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी उपाध्यक्ष मंगलेश कुमार , .नगर अध्यक्ष निक्की त्यागी अमित त्यागी संदीप जिंदल ..आदि लोग सहयोग में मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button