दुष्कर्म पीड़ित बालिका के घर पर पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल दिया कड़ी कार्यवाही का आश्वासन

मुज़फ्फरनगर
छात्रा दुष्कर्म मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीडित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। नया बांस मौहल्ले में स्थित एक प्राईवेट स्कूल में बृहस्पतिवार को 8 साल की मासूम छात्रा के साथ प्रधानाचार्य और सहयोगी शिक्षक ने घिनौनी हरकत की जिसके उपरांत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
घटना के समय चुनाव प्रचार में जनपद मिर्जापुर गए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुजफ्फरनगर पहुंचते ही पीडित परिवार के घर जाकर घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विदित रहे कि मंत्री कपिल देव ने घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को फोन कर प्रकरण में प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इंसानियत को शर्मशार करने वाली इस घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की कहीं कोई घटना ना हो। उन्होंने पुनः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर दोषियों पर सुसंगत धाराएं लगाने और कड़ा रूख अपनाने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, मोहित मलिक, अमित बॉबी, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, सभासद भी उपस्थित रहे।