Uttarpradesh

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाईक सबार को टक्कर युवक की मौके पर हुई मौत

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कनाहरी नगरा के  बीच में बाइक सवार  को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर दरोगा संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुचे ओर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुचे। परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का नाम  विपिन पुत्र आदित्य दीक्षित निवासी थाना अरबल ग्राम चंद्रम पुर  का रहने वाला था जो कि अपनी रिस्तेदारी में गाँव बैजू नगला आया हुआ था। वापस अपने घर जाते  समय ये  हादसा हुआ ट्रक चालक अपने ट्रक को  लेकर मौके से फरार हो गया पुलिस की सतर्कता से जल्द ही ट्रक को सवायजपुर नकटौरा के आस पास से पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है परिजनों के तहरीर पर ट्रूक चालक पर कार्यवाही की जाएगी 
वहीं परिवार वालो को सूचना मिलते ही आंसुओ का सहलाब बह उठा ओर कोहराम मच गया

Related Articles

Back to top button