Uttarpradesh

दो विधानसभाओं की टीवी स्क्रीन डिस्प्ले की मांग को लेकर मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन। संजय सिंह

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

फर्रुखाबाद: 3 मार्च गुरुवार समाजवादी पार्टी को अभी जिले की दो विधानसभाओं की ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने की जबरदस्त आशंका है। समाजवादी पार्टी के महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव संजय सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा सुभाष चन्द्र शाक्य, जिला महासचिव देवेंद्र सिंह यादव एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल एडवोकेट विकास यादव एडवोकेट एवं पूर्व प्रवक्ता पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया है।

सपा नेताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया है कि सपा कार्यकर्ता सातनपुर स्थित स्ट्रांगरुम की अनवरत निगरानी कर रहे हैं। निगरानी में तैनात पदाधिकारियों के बार-बार निवेदन पर मात्र सदर एवं भोजपुर विधानसभा के स्ट्रांग रूम की टीवी स्क्रीन डिस्प्ले लगवाई गई है। जबकि विधानसभा अमृतपुर एवं कायमगंज के स्ट्रांग रुम का स्थान निगरानी स्थल से अधिक दूर है।

जिसको मतगणना पंडाल बनाए जाने से निगरानी स्थल से देखना भी संभव नहीं है यहां टीवी स्क्रीन डिस्पले अब तक नहीं लगाया गया है। सपा नेताओं ने कायमगंज एवं अमृतपुर के स्ट्रांगरुम रूम का डिस्प्ले स्क्रीन निगरानी स्थल के समीप लगवाए जाने के साथ ही यह भी मांग की है कि जब तक डिस्पले स्क्रीन की व्यवस्था नहीं हो रही है।
तब तक विधानसभा के 2-2 पदाधिकारियों को कायमगंज एवं अमृतपुर के स्ट्रांगरुम रूम के डिस्प्ले स्क्रीन के पास निगरानी हेतु बैठने की अनुमति प्रदान की जाए। सपा नेताओं ने स्ट्रांगरुम रूम परिसर में किसी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित होने के बावजूद मतगणना तैयारी में लगे वाहन कर्मचारियों के अलावा पुलिस कर्मियों की मोटरसाइकिलें प्रतिबंधित परिसर में फर्राटे भर्ती देखी गई है, जिन पर तत्काल रोक लगाई जाए।

मालूम हो की वोटिंग के बाद से सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही महान दल के भी कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। जबकि बसपा व कांग्रेस प्रमुख दल के कोई भी कार्यकर्ता निगरानी नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button