Uttarpradesh

शिवरात्रि पर कैलाश मानसरोवर पर्वत को मुक्त कराने की शपथ ली

मुज़फ्फरनगर

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा अनंतेश्वर शिव महादेव मंदिर गांधी कॉलोनी पर कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने हेतु शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विजय वर्मा महामंत्री ने बताया की हमारे आराध्य भगवान शिव शंकर का मूलतः निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत पर है जिस पर चीन ने अनेकों सालों से कब्जा किया हुआ है जिसके लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच ने पूरे विश्व में यह आंदोलन चलाया हुआ है की कैलाश मानसरोवर पर्वत को चीन से मुक्त कराया जाए जिसके लिए हिंदुस्तान के प्रत्येक जिलों में जगह जगह शपथ ग्रहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें लोगों को यह शपथ दिलाई जाती है कि वह भगवान शंकर के निवास स्थान को मुक्त कराने का संकल्प लेंगे और इसमें पूरा योगदान देंगे ।

इस कार्यक्रम में संदीप दास अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पवन छाबड़ा, अंकित उप्पल, मदन पाल, कपिल पाल, ईश्वर पाल सिंह मीडिया प्रभारी, कार्तिक सोशल मीडिया प्रभारी, प्रेमी छाबड़ा सभासद, यश कपूर, पंकज, अनमोल, विक्की, अर्जुन पाल, अभिनव, दीपक, अंकुश, अश्वनी, सागर, मोहित, मोंटी, अनिकेत, पिंटू काला, लव कुश, लव गांधीनगर, अंकित सैनी, विकास, दास, गौरव, गुरमीत आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button