Uttarpradesh

दिल्ली हाईवे मुरादाबाद में चन्द्रा ढाबा कि एक नई मिशाल

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद से मोहित गुप्ता का आज दिल्ली हाईवे मुरादाबाद में ढाबो का हुआ सर्वे वहां एक नई बात सामने आई जिसमें आज पूरा देश जहां ऑनलाइन सेवा दे रहा है जहां गांवो गांवो हर हर छोटे बड़े कस्बे ओर व्यापारियों के पास ऑनलाइन सेवा उपलब्ध है वहीं एक ऐसा ढाबा हे जहां सब कुछ हे लेकिन अपने ग्राहक के लिए आज एक छोटी से सेवा नहीं है वो हे ऑनलाइन पेमेंट सेवा नहीं वो ढाबा दिल्ली हाईवे के मुरादाबाद रामपुर रोड पर चन्द्रा हाईवे टूरिस्ट ढाबा हे जिसमें बाहर से आए हुए लोगो को ऑनलाइन पेमेंट के साथ हो रही समस्या
कई ग्राहकों को रात के समय में आए दिन समस्या होती है कई बार बार तो यहां इस मामले को लेकर विवाद का भी आलम बन जाता है लेकिन बाहर से आए हुए टूरिस्ट कर भी क्या सकते है मेरे हिन्दुस्तान की जनता को मेरी ओर से एक आपके  लिए विशेष समाचार हे की आप जब भी इस ढाबे पर जाए तो अपनी जेब जरूर देख ले कही ऐसा ना हो कि आपको शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े

Related Articles

Back to top button