दिल्ली हाईवे मुरादाबाद में चन्द्रा ढाबा कि एक नई मिशाल

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद से मोहित गुप्ता का आज दिल्ली हाईवे मुरादाबाद में ढाबो का हुआ सर्वे वहां एक नई बात सामने आई जिसमें आज पूरा देश जहां ऑनलाइन सेवा दे रहा है जहां गांवो गांवो हर हर छोटे बड़े कस्बे ओर व्यापारियों के पास ऑनलाइन सेवा उपलब्ध है वहीं एक ऐसा ढाबा हे जहां सब कुछ हे लेकिन अपने ग्राहक के लिए आज एक छोटी से सेवा नहीं है वो हे ऑनलाइन पेमेंट सेवा नहीं वो ढाबा दिल्ली हाईवे के मुरादाबाद रामपुर रोड पर चन्द्रा हाईवे टूरिस्ट ढाबा हे जिसमें बाहर से आए हुए लोगो को ऑनलाइन पेमेंट के साथ हो रही समस्या
कई ग्राहकों को रात के समय में आए दिन समस्या होती है कई बार बार तो यहां इस मामले को लेकर विवाद का भी आलम बन जाता है लेकिन बाहर से आए हुए टूरिस्ट कर भी क्या सकते है मेरे हिन्दुस्तान की जनता को मेरी ओर से एक आपके लिए विशेष समाचार हे की आप जब भी इस ढाबे पर जाए तो अपनी जेब जरूर देख ले कही ऐसा ना हो कि आपको शर्मिंदगी का सामना ना करना पड़े