Uttarpradesh

जोड़ तोड़ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

फर्रुखाबाद विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में स्कूली बच्चों द्वारा तोड़-फोड़, जोड़ कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी एम0 अरुन्मोली एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 आदर्श कुमार त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। जीजीआईसी की छात्रा स्तुति शुक्ला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दयानन्द इंटर कालेज अमृतपुर गंगापार महात्मा गांधी विद्यालय राजेपुर योगेश कुमारी, हृदेयेश कुमार इं0का0 चित्रकूट व राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार साहिल द्वारा साउंड एम्पलीफायर को तोड़कर जोड़ा गया। द्वितीय पुरस्कार काजल बैटरी, पंखे, तृतीय स्थान माही सिंह मेन स्विच बोर्ड को तोड़कर जोड़ा गया। मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओं एवं छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों को वैज्ञानिक जोड़ तोड़ में वैद्धिक विकास के संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विनीता अवस्थी ने किया। अनुसूईया दीक्षित, श्वेता, अनिल सिंह, दिनेश, अखिलेश बाजपेयी आदि लोग मौजूद रहे। विज्ञान क्लब की समन्वयक दीपिका राजपूत ने बताया कि बच्चों में मध्य नव प्रवर्तन की प्रवृत्ति को जागरुक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।

Related Articles

Back to top button