राजेपुर थानाध्यक्ष बोले-पुलिस को मजबूर नहीं मजबूत बनाएं

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
राजेपुर कर्तव्य को अपना धर्म समझकर राजेपुर क्षेत्र को सुरक्षा प्रदान करने में जुटे राजेपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने कहा-पुलिस को मजबूर नहीं, मजबूत बनाएं। ऐसा कोई काम न करें, जिससे कानून को सख्त होना पड़े और दण्डात्मक कार्रवाई करनी पड़े। थानाध्यक्ष ने चुनाव के दरम्यान शान्ति बनाए रखने के लिए आवाम की प्रशंसा की और जनता जनार्दन को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आगे त्योहारों आने वाले हैंं। 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी और इस बात का फैसला होगा कि आप सब में अधिकांश लोगों ने किसको विधायक चुना है। यह लोकतंत्र है और चुनाव भी एक खेल ही होता है। जीतता एक ही व्यक्ति है। इसलिए किसी से बैर न पालें। जीतने वाले को बधाई दें और अगली बार दोगुनी ताकत से अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएं। जीत-हार को अपनी प्रतिष्ठा से कतई न जोड़े। उन्होंने कहा कि उसके बाद होली का त्योहार है। प्रेम से सभी द्वेष-भावना को त्यागकर एक दूसरे के गले मिलें और प्यार से होली खेलें। हुड़दंग न करें, किसी पर कीचड़ इत्यादि न फेंकें, सिर्फ सूखे रंगों का प्रयोग करें। उन्होंने यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग का उल्लेख करते हुए कहा दुनिया पर बहुत बड़ी मुसीबत आई है। फर्रुखाबाद और हरदोई के बहुत से छात्र वहाँ फँसे हैं। ईश्वर से प्रार्थना करें कि यह युद्ध यहीं समाप्त हो जाए। अगर कहीं परमाणु अस्त्रों का प्रयोग हुआ तो बहुत बड़ी जनहानि होगी।
थानेदार ने कानून का भय दिखाते हुए कहा अराजकता पुलिस को पसन्द नहीं है। कोई भी व्यक्ति खुद को कानून से बड़ा न समझे और दूसरे को हानि न पहुंचाए। यदि किसी ने भी अराजकता, अशान्ति, हिंसा की कोशिश की तो फिर कानून को मजबूर होना पड़ेगा और उसका खामियाजा अराजकतत्वों को भुगतना होगा। उन्होंने कहा हमारे कप्तान अशोक कुमार मीणा का साफ सन्देश है अराजकतत्वों को क्षमा न किया जाए।पुलिस ही नहीं आप सभी लोगों का दायित्व है कि समाज में शांति व्यवस्था कायम रखें। इसके लिए अराजकतत्वों से सतर्क रहने के बाद अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर पुलिस को अवगत कराएं।
इसी के साथ कस्बा राजेपुर के व्यापारियों से मुखातिब होते हुए थानाध्यक्ष राजेपुर ने कहा आप सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण न करें। कोला का पुल टूटने के बाद कस्बा राजेपुर में ट्रैफिक ज्यादा बढ़ गया है। साथ ही डीएससीएल चीनी मिल रूपापुर में गन्ना से लदे ट्राली व ट्रक इसी रूट से निकलते हैं। सडक़ किनारे अतिक्रमण होने की वजह से कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा पुलिस का सहयोग करें, पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। मौजूद लोगों ने आश्वासन दिया, वह पुलिस का हर तरह से सहयोग करेंगे।