Uttarpradesh

ट्रैक्टर की ट्राली से गिरकर किसान की मौत

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

फर्रुखाबाद बंदर के दौडऩे पर ट्राली पर बैठा किसान नीचे जा गिरा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी 45 वर्षीय ओमदास पुत्र केशव ट्रैक्टर ट्राली में आलू लेकर सातनपुर मंडी में बिक्री करने के लिए गया था। सातनपुर मंडी में वह ट्राली पर वह बैठा था, तभी अचानक उसके ऊपर बंदर दौड़ पड़ा। जिससे वह घबराकर नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजन शव लेकर अपने गांव आ गये और उसके बाद राजेपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button