आखिर क्या कर रही पुलिस चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान से उड़ाया माल

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
शमशाबाद पुलिस की सुस्ती का खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाया और चाँदी व सोने के आभूषण पार कर दिए। क्षेत्राधिकारी कायमगंज ने जांच पड़ताल की।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते शमशाबाद क्षेत्र में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हैंं। ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोडक़र सोने चांदी के जेवरात चोरी सूचना के बाद ज्वेलर्स और उसका परिवार सकते में आ गया। क्षेत्राधिकारी कायमगंज तथा एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। चोरी की घटना से व्यापारी वर्ग में दहशत है।
इसे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि शमशाबाद क्षेत्र में एक बार फिर अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर व्यवसायिक क्षेत्र में दहशत का कारण बनने लगे हैं। जहां एक ओर शमशाबाद थाना पुलिस शमशाबाद क्षेत्र में अपराधिक घटनाओ को रोक पाने में अक्षम साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर बेखौफ अपराधिक तत्व अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर शायद पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद निवासी अजीत कुमार गंगवार उर्फ पप्पू की दुकान में अभिषेक कुमार वर्मा पुत्र अशोक कुमार वर्मा निवासी पक्का पुल फर्रुखाबाद की शिवा ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। शिवा ज्वेलर्स के स्वामी अभिषेक कुमार हर रोज घर से आकर अपने आप प्रतिष्ठान खोलते हैं और शाम होने के बाद ताला लगा कर घर चले जाते हैं। शुक्रवार की शाम को भी वह दुकान के शटर का ताला लगाकर घर चले गए जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने शटर का ताला व शटर तोड़ दिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब कस्बे के लोगों ने आवागमन के दौरान दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना भवन स्वामी को दी गई। भवन स्वामी ने मौके पर जाकर जब दुकान का टूटा हुआ शटर देखा तो उन्होंने ज्वेलर्स को जानकारी दी। सूचना के बाद जब ज्वेलर्स मौके पर पहुंचा तो दुकान का शटर टूटा हुआ था ताले भी टूटे हुए थे। जब दुकान के अंदर जांच पड़ताल की गई तो सामान बिखरा हुआ था। ज्वेलर्स के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा एक किलो पुरानी चांदी तथा 30 ग्राम फूल वाली डिब्बी चुरा ले गए। ज्वेलर्स के अनुसार दुकान के अंदर रखी तिजोरी सुरक्षित थी। संभवत अज्ञात चोरों द्वारा तोड़े जाने का प्रयास किया गया होगा लेकिन तोड़ नहीं सके। इस घटना में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपए का नुकसान होना बताया गया है। शिवा ज्वेलर्स के स्वामी अभिषेक कुमार ने घटना की सूचना शमसाबाद थाना पुलिस को दी। जिस पर प्रभारी थानाध्यक्ष शमशाबाद मनोज कुमार भाटी, फैजबाग चौकी प्रभारी मनोज कुमार भाटी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना के बाद प्रात: 9:00 बजे के करीब क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम मौके पर पहुंचे। एसओजी टीम प्रभारी बलराज भाटी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। पीडि़त ज्वेलर्स ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी। उधरं ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोडक़र अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद कस्बे में दहशत का माहौल देखा गया। मालूम रहे विगत दिनों पूर्व शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्रधानिया टोला निवासी राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी को अज्ञात बदमाशों द्वारा घर जाते समय लूटपाट का शिकार बना लिया गया था। ज्वेलर्स राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी शाम के वक्त अपने कर्मचारी के साथ घर जा रहे थे। कर्मचारी को झोला थमाया गया झोले में 90 हजार की नकदी तथा 80 हजार के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा दुकान सहित एक दर्जन चाबियाँ रखी हुई थीं। गुजरते समय अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा छीन लिया गया था। जब तक शोर शराबा किया गया तब तक एक अन्य साथी बाइक सवार के साथ बदमाश फरार हो गया था। लोगो मे चर्चाएं है अभी इस घटना का थाना पुलिस पर्दाफाश भी न कर पायी थी, तब तक एक बार फिर अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोडक़र सोनी चांदी के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।