Uttarpradesh
व्यवस्थाओं के विरोध में नग्न मतदान

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
लखीमपुर – जिले के गुरुनानक पीजी कॉलेज में बने बूथ पर मतदान कक्ष के अंदर प्रवेश के लिए मुझे महज इसलिए मना किया गया कि मास्क नहीं लगा था। प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक बिना मास्क वोट नहीं डाल सकते थे। जबकि वहां के पीठासीन सहित कई कर्मचारी भी बिना मास्क के थे।
दूसरी बात शासन द्वारा मतदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था किंतु वहाँ पर मोबाइल ले जाने की किसी को अनुमति नहीं थी। तो अब बताइए उस सेल्फी प्वाइंट का औचित्य क्या था ?
इन दोनों बातों के प्रतीकात्मक विरोध में हमने नग्न मतदान किया।
अब पुलिस वाले पूछ रहे थे- ऐसे नग्न क्यों आए वोटिंग के लिए तो हमे कहा भाई आपके मास्क वाले कानून का पालन किया है।