शमसाबाद में पहले वाद-विवाद, फिर पुलिस से हाथापायी

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
शमशाबाद वाद-विवाद की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस से आरोपी युवक गाली-गलौज कर हाथापाई करने प्रयास करने लगा। डायल 112 ने इसकी सूचना शमशाबाद पुलिस को दी। मौके पर पुलिस फोर्स को देखकर आरोपी भागकर पीर बाबा की मजार में छुप गया। पुलिस ने काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद निवासी एक युवक ने डायल 112 पर विवाद होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से विवाद के संबंध में पूछताछ की। इसी दौरान जीशान नामक युवक पुलिस से वाद-विवाद करने लगा। बताते हैं अरोपी युवक द्वारा गाली-गलौज कर हाथापाई की कोशिश की गई। काफी देर तक दोनों के मध्य वाद विवाद होता रहा। पुलिस कर्मी काफी देर तक आरोपी युवक को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आरोपी जैसे पुलिसकर्मियों को कमजोर समझ कर लगातार उन पर हावी होता जा रहा था। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने शमशाबाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर फैजबाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फोर्स देख आरोपी घबरा गया और पीर बाबा की मजार की तरफ भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक की काफी तलाश की, मगर पता नहीं चल सका। चौकी प्रभारी फैजबाग दीपक भाटी ने बताया विवाद तथा मारपीट किये जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गया। युवक को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।