Uttarpradesh

हरदोई थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव खेरौली गांव में दबंग युवकों ने तोड़ दिया गाड़ी का शीशा

हरदोई

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव खेरौली गांव में  दबंग  युवकों ने तोड़ दिया गाड़ी का शीशा बताते चलें मंगलवार के दिन बालाजी मंदिर ड्राइवर दीपू अपनी गाड़ी यूपी 30 एडब्ल्यू 3938 सवार होकर बालाजी मंदिर सुबह दर्शन करने गए थे इधर दर्शन करके वापस घर आ रहे थे निकट खेरौली गांव  पहुंचते ही अचानक गाड़ी के सामने जानवर आ गए दीपू ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए अपनी गाड़ी को रोक लिया और किसी का नुकसान भी नहीं हुआ इसी बीच ग्रामीण मौके पर आ गए अज्ञात युवकों ने उन्नस में आकर गाड़ी का शीशा व मोबाइल तोड़ दिया गाड़ी ड्राइवर दीपू   ने थाना देहात कोतवाली  में प्रार्थना पत्र दिया अज्ञात युवकों पर कार्रवाई करने की मांग की है |

Related Articles

Back to top button