Uttarpradesh

खुद को सांसद प्रतिनिधि बताकर हड़प गया 90 हजार

गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी अरशद खां पुत्र इरशाद खां ने विजय राजपूत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि नितिन गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता (राहुल बीज भंडार) निवासी बजरिया को दो वर्ष पहले 90 हजार रूपये उधार दिये थे। जो कि नितिन गुप्ता के खाते में डाले थे। नितिन गुप्ता भी एक वर्ष से लापता है। उधारी के रूपये मांगने पर नीरज गुप्ता ने रूपये देने से इंकार कर दिया तथा उसकी नियत खराब हो गयी। पुत्र नितिन के बारे पूछने पर भी कोई सही पता नहीं दिया। इसी बीच मेरी मुलाकात विजय राजपूत पुत्र राजाराम निवासी प्रेमनगर से हुई जो कि स्वयं को सांसद प्रतिनिधि बताता है। उसने भरोसा जताया कि मै तुम्हारे रूपये वापस दिला दूंगा। उसने मुझसे सांसद के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखवाया तथा उस पर फर्जी हस्ताहर करके मुझसे ले लिया। काफी समय बीत जाने के बाद मैने नीरज गुप्ता से पुन: थोड़े- थोड़ेे रूपये देने की बात कही, लेकिन उन्होंने कहा कि मैने सब रूपया विजय राजपूत को दे दिया हैं। विजय राजपूत से बात करने पर उसने बताया मैने वह रूपया किसी और को दे दिया है जो कि अब नहीं मिल सकता। नीरज गुप्ता द्वारा जो चेक मुझे दी गयी थी वह भी बाउंस हो गयी। चेक मुझसे विजय राजपूत ने ले ली और कहा रूपये ले पाओ तो ले लो। पीडि़त ने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। अरशद के अनुसार नीरज गुप्ता व विजय राजपूत की बातों से दोनों संदिग्ध लग रहे हैं।

Related Articles

Back to top button