प्रेम प्रसंग के चलते ही की गई युवक की हत्या

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले के विकासखंड माधौगंज के ग्राम पंचायत खुर्दा मदारपुर में एक नवयुवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई मृतक सनी कुमार उम्र 17 वर्ष मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार( राज बहादुर सिंह) ने कई लोगों पर अपने भाई की हत्या करके फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया अजय ने बताया कि उसका भाई संजीव उर्फ सनी का कुछ दिनों से एक उसी गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था! जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि आरोपी संजय कुमार( पुत्र मुन्नू )पंकज (पुत्र जयराम) कुलदीप( पुत्र राजू)अंकित (पुत्र रघुनंदन) रामबली (पुत्र मुन्नू) व रघुनंदन के दामाद पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र चौकी कुरसठ ने दिया गया है! मृतक के भाई अजय कुमार ने बताया कि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपी घटना के तुरंत बाद ही मौके से फरार हो गए मृतक के भाई ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले ही दोनों परिवारों में विवाद हुआ था जिसके चलते डायल 112 बुलाई गई पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर छोड़ दिया इसके बाद यह घटना हुई!