मतदान कराने रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई – जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में हरदोई जिले में 23 फरवरी को मतदान संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं।
सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद ने बताया कि सुबह आठ बजे से पोलिंग पार्टियों के मतदेय स्थलों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। सबसे पहले उन मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं, जो सुदूर क्षेत्रों में हैं।
तीन हजार,80 मतदान केंद्रों के तीन हजार,500 मतदेय स्थलों के लिए तीन हजार,501 पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इन पोलिंग पार्टियों के लिए करीब 711 वाहनों की व्यवस्था की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिले की कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में बिलग्राम, संडीला, बालामऊ क्षेत्र के लिए पार्टियों की रवानगी आईटीआई कालेज परिसर से हुई। हरदोई सदर, शाहाबाद, सवायजपुर, सांडी, गोपामऊ क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों की रवानगी सीएसएन कालेज से हुई।
पोलिंग पार्टियों के कर्मियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए चुनाव ड्यूटी के वाहनों को परिसरों में लगवाने के साथ ही क्षेत्रवार काउंटर बनाए। जिले के आला अफसरों के साथ निर्वाचन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं पुलिस बल आदि सहायता के लिए मौजूद रहे।उधर, परिसरों में फास्ड फूड आदि के स्टाल लगाने की व्यवस्था की गई, ताकि कर्मचारी आदि अपनी सुविधानुसार पानी-भोजन आदि प्राप्त कर सकें।
पिछले चुनावों में इस ओर विशेष प्रबंध न होने से बड़ी संख्या में कार्मिकों को चाय-पानी आदि के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी। प्रशासन ने इस बार इस ओर विशेष रूप से इंतजाम कराए।
रखनी होगी सोशल डिस्टेंसिंग
चुनाव ड्यूटी पर जाने वाले कर्मियों के बीच किसी प्रकार की जल्दबाजी न हो पाए, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सहायता एवं निर्देश देने के लिए लाउडस्पीकर एवं सहायता केंद्र के रूप में पूछताछ सेंटर ने व्यवस्थित रूप से कार्य किया।
125 अर्धसैनिक टुकड़ी समेत पुलिस फोर्स तैैनात
जिले में मतदान संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए 125 अर्धसैनिक बल कंपनियों के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम अविनाश कुमार एवं एसपी राजेश द्विवेदी ने चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भय वातावरण में संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बल के साथ सिविल पुलिस के कई जनपदों से आए 622 इंस्पेक्टर और दरोगा, छह हजार,470 आरक्षी, पांच हजार,226 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में 18 जोन व 194 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी विस क्षेत्रों में दो हजार,114 मतदान केंद्र व तीन हजार, 499 बूथ हैं, जिन पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गऐ हैं।
मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के संबंध में संबंधित थाना प्रभारी व अफसरों को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों और मतदान कार्मिकों को पुलिस पार्टी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थित में रवाना कराया गया।
कड़ी निगरानी में रहेगा मंडी परिसर उप्र जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम वंदना त्रिवेदी ने एसपी को पत्र प्रेषित करते हुए कहा कि विस निर्वाचन के लिए 23 फरवरी को मतदान के बाद ईवीएम एवं वीवीपैट नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में क्षेत्र वार रखी जाएंगी। सुरक्षा हेतु पुलिस बल की आवश्यकता रहेगी। ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए।