Uttarpradesh

राजधानी में चौथे चरण के मतदान हेतु बंद रहेंगे अस्पताल के ओपीडी

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन चरण का चुनाव होने के बाद अब दिनांक 23 फरवरी 2022 को चौथे चरण का मतदान होना है जिसमें लखनऊ समेत 10 जिलों में मतदान कराया जाएगा। जिसके चलते बुधवार को राजधानी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा साथ ही साथ अस्पतालों में ओपीडी बंद रहेगा। हालांकि ऐसे में इमरजेंसी मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था रहेगी। जिसको लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट भी जारी किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन ने बताया है कि राजधानी में केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान,  रानी लक्ष्मीबाई, बलरामपुर, झलकारीबाई, डफरिन, सिविल व लोकबंधु समेत सभी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद रखी जायेगी जिससे प्रत्येक नागरिक वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा ले सके। हालांकि जिला प्रशासन ने यह भी बताया है कि ऐसे में इमरजेंसी सेवाएं पूरी क्षमता से चलाई जाएंगी केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी तथा इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से संचालित रखी जाएंगी। इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर का संचालन चालू रखा जाएगा। लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के द्वारा बताया गया की कोविड कंट्रोल रूम चालू रखे जाएंगे तथा ओपीडी सेवा आधी क्षमता के साथ चलती रहेंगी साथ ही यह बताया की इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से चलाने का निर्देश दिया गया है जिसके साथ ही बेडों की क्षमता भी बढ़ाई गई है।

Related Articles

Back to top button