Uttarpradesh

आलमाईटी कैम्ब्रिज एकेडमी के शिक्षक/शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता मतदान रैली

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट

लखनऊ- नगर पंचायत अमेठी के कजियाना वार्ड में स्थित आलमाईटी कैम्ब्रिज एकेडमी के बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता मतदान रैली। रैली में बच्चो के संग शिक्षक/शिक्षिकाएं भी हुई शामिल। यह रैली आगामी होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए निकली गई जिसमें लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या व समस्त स्टाफ के साथ बच्चो ने रैली निकालकर आसपास के लोगों को मतदान संबंधी किया जागरूक। शिक्षक/शिक्षिकाओं व बच्चो द्वारा कजियाने वार्ड की प्रत्येक गली में जाकर वोट संबंधी जानकारी भी दी गई और बताया गया की 23 फरवरी 2022 को प्रत्येक 18 साल से ऊपर का नागरिक अपने बूथ पर जाकर वोट जरूर डाले। चांद रहमत ने बताया की नागरिको का यह कर्तव्य है की वह अपने वोट के महत्व को समझे और किसी के भी बहकावे में न आकर सही वोट का निर्णय स्वयं करें। 

बच्चो ने लगाए मतदान सम्बन्धी नारे- बच्चों ने कजियाना वार्ड की प्रत्येक गलियों में उच्च स्वरों के साथ मतदान संबंधी लगाए नारे। रेशमा, सुमैया ने बैनर पकड़ा तो वही प्रियांशु, अमरदीप, फैज़ी, रितेश व सौरभ ने एक वोट करे चोट, पहले जलपान फिर मतदान, ना जाति पे ना धर्म पर बटन दबेगा कर्म पर, घर घर ये संदेश दो वोट दो वोट दो के नारों का उदघोष किया।

मतदाता जागरूकता रैली में प्रबंधक हाफिज़ मुहम्मद शब्बीर, प्राचार्या रुखसाना बानो,  रुकैय्या रहमत, वर्षा, शगुफ्ता परवीन, चाँद रहमत, विश्राम रावत समेत समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button