Uttarpradesh

गर्मी निकालने वालों की जनता भाप निकाल देगी -अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा इन लोगों ने हवाई जहाज, हवाई अड्डा, पानी का जहाज, बंदरगाह, रेलगाड़ी और स्टेशन सब बेच दिया।तीनों काले कानून किसानों के हित में वापस नहीं लिए, बल्कि वोट के लिए इन्हें वापस लिया गया।

प्रधान संपादक की रिपोर्ट

लखनऊ-उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के प्रचार में धार आ गई है।इस चरण के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जमकर वार किए।अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री का काम है नाम बदलना। अब एक अंग्रेजी अखबार ने इनका ही नाम बदलकर बाबा बुलडोजर कर दिया है।अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही जनता का वोट पड़ा है, इनका बुलडोजर मेंटिनेंस में चला गया है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं से अच्छा झूठ कोई नहीं बदला है।भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सफेद झूठ बोल रहे हैं।अखिलेश यादव ने किसानों से कहा कि न आपको खाद मिली और न डीएपी,खाद की बोरी से भी 5 किलो खाद चोरी हो गई है।

Related Articles

Back to top button