प्रत्याशियों के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया द्वितीय मिलान

राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से द्वितीय मिलान आज कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय प्रेक्षक संजीब कुमार पॉल की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने बताया कि आज जो प्रत्याशी अपने खर्च का व्यय लेखा रजिस्टर से मिलान नहीं करा पाए हैं वह 19 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित होकर व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान अनिवार्य रूप से करवा ले अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि व्यय लेखा रजिस्टर का तीसरा मिलान 23 व 24 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा, समस्त प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान कराया जाना आवश्यक है। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी आशुतोष मिश्रा, व्यय लेखा की टीम सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।