Uttarpradesh

मुजफ्फरनगर – मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसने की तैयारी, बुढ़ाना के पुल पार हो रही है मेले के आयोजन की तैयारी

मुज़फ्फरनगर

चुनाव को लेकर प्रदेश में धारा 144  लागू की गई है उसके बावजूद मेले की परमिशन देना प्रसासन पर भी सवालिया निशान खड़ा करता है,  मनोरंजन की आड़ में मेले में खुलेआम जुआ खेला जाता है व बारबाला अश्लील डांस करती है जिसके चलते युवाओं में पूर्व में भी मेले में मारपीट व खूनी सघर्ष हुआ था  जिसके चलते यह मेला बीच में ही मेला आयोजको को बंद कर देना पड़ा था कस्बे के नागरिकों ने प्रसासन से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला आयोजन की अनुमति न देने की मांग की है 

Related Articles

Back to top button