Uttarpradesh

वोट की चोट कर महंगाई-बेरोजगारी को हराने का मौका, राष्ट्रीय अध्यक्ष डेमोक्रेटिक फ्रंट ने की लोगों से अपील

राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट

अमेठीरामगंज अमेठी विधानसभा चुनाव तिथियों का ऐलान हो गया है। इसके बाद अमेठी विधानसभा में राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक फ्रंट के बैनर तले चुनाव लड़ रहे विकासखंड भादर के डॉक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला ने बीजेपी के खिलाफ वोट की चोट कर महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं पर अत्याचार को पराजित करने की अपील की तो वही राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रत्याशी डॉक्टर प्रदीप शुक्ला ने शुक्रवार अपने समर्थकों के साथ भादर ब्लॉक के गाँव नगरडीह,वालीपुरडुहिया,पीपरपुर,भादर,टिकर,रामगंज,सिगठी,आदि में जनसम्पर्क कर कहा कि अमेठी में लोगों के पास सुनहरा मौका है कि वे भाजपा के खिलाफ वोट की चोट करके महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं पर अत्याचार को पराजित करें। शुक्ला ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करना चाहिए मेरा तो नारा है बिजली मुफ्त ,प्रशासन चुस्त, भ्रष्टाचार मुक्त ,न्याय दुरुस्त, इस नारे के साथ हम आगे बढ़ रहे।जनता का आशीर्वाद मुझे मिल रहा है और राष्ट्रीय महासचिव डॉ कलीम अनवर ने कहा कि इन चुनावों में राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी। लड़ेगा, बढ़ेगा, जीतेगा अमेठी भगवान मिश्रा ने कहा कि ‘लोगों के पास अवसर है कि वे भाजपा को भी हराएं और महंगाई को भी हराएं। किसानों के पास मौका है कि वे लखीमपुर खीरी में टायरों के नीचे कुचलने वालों और ऐसे लोगों को मंत्री बनाकर बैठाने वाली भाजपा को सजा दें।’ उद्योगपतियों को बेचने की साजिश करने वालों को हराएं। उन्होंने कहा कि युवाओं के पास मौका है कि वे भाजपा पर वोट की चोट करें और बेरोजगारी को हराएं। महिलाओं के पास स्वर्णिम मौका है कि भाजपा को हराकर अत्याचार और महंगाई से निजात पाएं। दलितों और पिछड़ों के पास मौका है, कि भाजपा को हराएं और अत्याचार एवं अधिकारों पर कुठाराघात से मुक्ति पाएं।

तीन प्रमुख मुद्दे

1-प्रत्याशी डॉ प्रदीप शुक्ला ने कहा कि अगर आसल अमेठी की जनता हमको चुनाव जिता कर विधानसभा भेजती है तो मेरा प्रमुख मुद्दा है सबसे पहले जिला परिवर्तन की माँग पूरी करूँगा आसल के 22 गांव को अमेठी से काटकर सुल्तानपुर में सम्मिलित कराऊँगा।
2- दूसरा मुद्दा जो त्रिसुंडी गाँव में इंडियन बॉटलिंग गैस प्लांट बना है उसके बगल के जितने भी गांव हैं उन सब लोगों का पचास लाख का बीना करवाऊँगा जिससे कभी कोई अप्रिय घटना हो तो उनको अपने घर से गाँव से पलायन न होना पड़े।

3 मेरा तीसरा मुद्दा है कि विकासखंड भादर के खानापुर गांव के ग्रामीणों की मांग है की यहां एक रेलवे अंदर पार्क बने उनकी मांग दशको से अधूरी है मेरा तीसरा ये मुद्दा यहाँ से कई गाँव के लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार कर रहे है।
आज के कार्यक्रम में राजदीप शुक्ला, पण्डित श्रीभगवान मिश्रा डॉक्टर महेन्द्र वर्मा, मो. नाजिम, प्रेमपाल श्रीराजेंद्र तिवारी, आदि प्रचार प्रसार किया।

Related Articles

Back to top button