Uttarpradesh

ठेकेदार की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद, अधिकारी मौन, किसान नेता राजनीति में व्यस्त

मुजफ्फरनगर

पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत पुलिया बना रहे एक ठेकेदार की जरा सी लापरवाही की वजह से सैकड़ों बीघा फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गेहूं और गन्ने की सैकड़ों बीघा खड़ी फसल फैक्ट्रियों के केमिकल युक्त पानी से तहस-नहस हो गई है। दर्जनों किसान अपनी फसल को बर्बाद होता देख सदमे में हैं लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं। ना हीं उस लापरवाह ठेकेदार ने इन लोगों की कोई सुध ली, ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने और ना ही किसानों के नाम पर दर्जनों संगठन चलाने वाले किसान नेताओं ने। 

मुजफ्फरनगर के जोली रोड पर धंधेडा गांव में पुलिया बनाने का काम चल रहा है, पुलिया बना रहे ठेकेदार ने देर रात दर्जनों फैक्ट्रियों के पानी की निकासी वाले नाले को बंद कर दिया, जिससे पूरी रात फैक्ट्रियों का प्रदूषित पानी सैकड़ों बीघा खड़ी फसलों को बर्बाद कर गया। 

सुबह जब किसान अपने खेत पर गए तब खेत की हालत देखकर बेहाल हो गए। सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद कर ठेकेदार लापता है, पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाने को तैयार नहीं और किसान संगठन के नेता जो किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, बड़े-बड़े धरने देते हैं उन्हें भी किसानों की समस्याओं को सुनने का समय नहीं।

Related Articles

Back to top button