Uttarpradesh
एक साथ जली जब 13 चिताएं तो झर झर गिरने लगे आंखों से आंसू

कुशीनगर
मृतकों के परिजनों का करुण रुदन और एक साथ इतनी जलती चिताओं को देखकर तकरीबन पूरा गांव रो पड़ा, शादी समारोह में हल्दी रस्म के दौरान नाचते गाते समय कुंए का स्लैब टूटने से मरे लोगों की जब अंतिम संस्कार के लिए चिताओं को मुखाग्नि दी गई तो एक साथ 13 चितायें देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से झर झर आंसू निकलकर जमीन पर गिरने लगे। मृतकों के परिजनों का करुण रुदन और एक साथ इतनी जलती चिताओं को देखकर तकरीबन पूरा गांव रो पड़ा।