Uttarpradesh
एकबार फिर सपाई लोटे पुराने ढर्रे पर – चुनाव परिणाम आने से पूर्व ही धोखाधड़ी – ठगी जैसे अपराधों को देने लगे अंजाम

समाजवादी कार्यकर्ताओं ने यतीम बच्चों को बनाया ठगी का शिकार, एटा नगर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र निवासी ने दो यतीम बच्चों कोधोखाधड़ी एवं ठगी का शिकार बनाया है। बच्चे पहुंचे पुलिस मुखिया की शरण में। उच्चाधिकारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा। इस अपराध के कारित होने के बाद ये चर्चाएं जोरों पर हैं कि अपराध कारित करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इस बात की पड़ताल करने पर चर्चा को सही पाया गया।