बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया रविदास जयंती पर्व

उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ- नगर पंचायत अमेठी के वार्ड मदरसा के निकट विद्युत उप केंद्र के पास बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया रविदास जयंती पर्व। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा खेल प्रतियोगिता डांस कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक और रविदास जी के जीवन पर आधारित नाटक और गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के संचालक अनुराग व सह संचालक के तौर पर उनका साथ अमन व निधि न खूब दिया। जिनके कविता जोक व कहानियों पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। जिसके बाद अमित की कविताओं ने लोगों का मन मोह लिया। एक दिन के इस कार्यक्रम में बच्चों ने जहां खुल कर कार्यक्रम का आनंद उठाया वही बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर पुरस्कार भी प्राप्त किए।
खेल प्रतियोगिता में लिया बच्चो ने आनंद- सुबह 10:00 बजे से शुरू हुए प्रोग्राम में पहले बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। जिसमें 200 मीटर की दौड़ में मोहन, सत्यम व आकाश ने जीत हासिल की। जिसके बाद पासिंग द बॉल में छोटे बच्चों में शगुन व आकाश परी ने जीत दर्ज की। जलेबी दौड़ में बच्चियों ने जमकर जहां जलेबी खाई वहीं कुछ बच्चियों को जलेबी को पाने में काफी उछल कूद करनी पड़ी जलेबी दौड़ मैं जीत हासिल करने वाली चंदा परी गुनगुन वंदना रही।
कार्यक्रम की प्रस्तुति का विवरण- कार्यक्रम में सुबह लोगों ने पहुंचकर सबसे पहले गुरु रविदास जी की आरती की और गुरु का गुणगान किया। जिसके बाद खेल प्रतियोगिता होने के बाद लोगो ने मंच का आनंद लिया जिसमें पहेली प्रस्तुति ने ही लोगो का मन मोह लिया। नुक्कड़ नाटक में गड़बड़ सिंह स्कूल ने जहां लोगो को ठहाके भरने पर मजबूर कर दिया वही अनपढ़ बीवी नाटक से महिलाओं और पुरुषों न सीख ली। रविदास के गीत पर विकास के नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी।
कार्यक्रम की मुख्य बागडोर में शामिल रहे लोगो में धर्मेंद्र कुमार रवि, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय गौतम, चेतराम, सचिन सभासद, कुलदीप, श्यामलाल, देवकीनंदन, रामपाल, आकाश प्रिय रवि, देव नारायन, रवि कांत रजनीकांत, संतराम, राजाराम, राजकुमार, अनिल, पिंटू, सियानंद, सुनील कुमार, प्रियांशु, तेज प्रकाश, राजेंद्र कुमार व तेज नारायण मौजूद रहे।