भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

पवन कुमार की रिपोर्ट
अयोध्या बीती रात्रि को नेशनल हाईवे एनएच 27 पर कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत नारायनपुर के समीप खड़े ट्रेलर में पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार एक महिला व दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।कार सवार गुजरात से आ रहे थे।मृतक तहसील रुदौली क्षेत्र के परसऊ के अजय कुमार यादव 24 पुत्र बंशीलाल व अजय पुत्र बीपत वर्मा 35,सपना पत्नी अजय 28,आर्यान्श पुत्र अजय 8
यश पुत्र अजय 10,रामजन्म पुत्र बीपत 24 सभी हयातनगर शुजागंज रूदौली के निवासी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रुदौली विधायक भाजपा प्रत्याशी राम चन्द्र यादव ने मौके पर पहुँच कर जिलाधिकारी बाराबंकी, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, तथा मुख्यमंत्री कार्यालय को दूरभाष पर वार्ता कर सड़क दुघर्टना में मृतकों के आश्रित परिजनों को हर सम्भव मदद के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनी कोडर उपस्थित परिजनों को सांत्वना देने के साथ ढांढस बंधाया और हर संभव मदद करने का परिजनों भरोसा दिया।