श्रावस्ती कस्बा इकौना में पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर, एक शाम देश के नाम, पुलवामा में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

श्रावस्ती कस्बा इकौना में पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर सोमवार देर शाम को समाज सेवी संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर सैनिकों की याद में समाजसेवी संस्था श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने कस्बा इकौना के बेचू बाबा चौराहे से लेकर शहीद स्थली तक कैंडल मार्च निकालकर हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय देश के शहीद जवान अमर रहे के नारों के साथ नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। वही श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हजरत हुसैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया की 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले में आतंकियों के द्वारा देश के वीर सैनिकों की एक बस को आतंकवादियों ने ब्लास्ट कर दिया। जिसमें देश ने 40 बहादुर सैनिकों को खो दिया था जो दर्द भरा इतिहास बन कर रह गया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारत मां के 40 वीर सपूतों की याद में हम कैंडल मार्च निकालते हुए श्रद्धा के सुमन अर्पित करने आए हैं वही याकूब मिर्जा बताया कि देश इन वीर जवानों की शहादत को कभी भुला नहीं सकता।वहीं मोमबत्तियां जलती देखकर राहगीरों तथा कस्बा वासियों ने भी हाथ जोड़कर सर झुका कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि में मुख्य रूप से श्रावस्ती जवान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हजरत हुसैन, याकूब मिर्जा, शुभम मिश्रा, सगीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।