शिव चौक स्थित तुलसी पार्क मे पुलवामा शहीदों की स्मृति में जवानों की याद में दो मिनट का मौन रख कर पुष्पाँजली दी गई

शहीदों का जीवन हम सब के लिए प्रेरणादायी होता है। देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले जवान सदैव के लिए अमर हो जाते हैं।हम सब का कर्तव्य बनता है कि शहीदों के परिजनों को किसी प्रकार की कोई समस्या न आने पाए। जम्मू-कश्मीर राज्य के पुलवामा क्षेत्र में हमारे कई दर्जन जवान शहीद हो गए थे।आज सारा देश उनकी शहादत को सलाम करता है। जवानों ने अपनी जान पर खेलकर देश की सीमाओं की रक्षा की और देश पर बलिदान हो गए।हम सबको उनकी स्मृति को युग युगांतर तक चिर स्मरणीय बनाएं रखना है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदानों से वाकिफ होती रहें। भीष्म पुंडीर जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ,बंटी चौधरी जिला उपाध्यक्ष,अंजेश गुर्जर नगर अध्यक्ष, वैभव यादव जिला अध्यक्ष युवा,कार्तिक जोहरी जिला महामंत्री युवा, वीरेंद्र त्यागी,संजय गोयल,आदर्श धीमान,मोनू प्रजापति, राजकुमार, शुभम, सोनू पाल, भारत खोखर, कार्तिक, मुन्ना शर्मा,राकेश, सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद.!