नशेबाज युवक ने अश्लील फब्तियां कसना किया शुरू, विरोध करने पर छात्रा के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी

कानपुर
गोविंद नगर में सोमवार शाम को एक नशेबाज युवक ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। घर आ रही स्नातक छात्रा पर नशेबाज युवक ने अश्लील फब्तियां कसना शुरू किया। विरोध करने पर छात्रा के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। बीच-बचाव करने आए एक व्यक्ति के सिर पर भी बोतल मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद नशेबाज युवक वहां से भाग गया। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसके सिर में 12 टांके आए हैं। पुलिस ने लड़की के पिता से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
गुजैनी निवासी कारोबारी की बेटी स्नातक फाइनल इयर की छात्रा है। रविवार रात वह बाजार से सामान लेकर घर वापस लौट रही थी। तभी इलाके में रहने वाले नशेबाज युवक दीपू ने सुनसान रास्ते पर युवती को अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर नशेबाज ने युवती के सिर पर शराब की बोतल मार दी जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। यह देख पड़ोस के मनोज ने ललकारा तो दीपू ने उसके सिर पर भी बोतल मार दी। जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो दीपू वहां से भाग गया। युवती के परिजनों ने तहरीर दी है। गोविंद नगर इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस हरकत में आती तो न होती घटना
लड़की का आरोप है कि घटना से थोड़ी दूर पर पुलिस की गाड़ी खड़ी थी। दीपू जब अश्लील हरकतें कर रहा था तब पुलिस वहीं कुछ दूरी पर गाड़ी में बैठी थी। घटना के बाद लोगों के साथ पुलिस भी दौड़ी। अगर पुलिस पहले हरकत में आ जाती तो इतनी बड़ी घटना होने से बच जाती।
पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी
लड़की के पिता का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं गोविंद नगर इंस्पेक्टर का कहना है आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द से जल्द आरोपी पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे।