Uttarpradesh

युवक की घर जाते समय धारदार हथियारों से की गई हत्या ,ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत

उन्नाव

जनपद के  हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में  क्लिनिक में काम करने वाले युवक की देर शाम  क्लीनिक बंद करके घर जाते समय हमला कर दिया गया। जिसमें युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रसूलपुर बकिया गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू पुत्र गुरुप्रसाद घर से कुछ दूरी पर गांव में ही क्लीनिक में काम करता था। शनिवार की रात वह क्लीनिक बंद कर घर जा रहा था। तभी  क्लीनिक से कुछ दूर ही पहुंचा था तभी पीछे से धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया गया  और हमलावर भाग गए।हमले से पप्पू मौके पर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी चीख सुनकर जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो वहां पप्पू गिरे पड़े थे।आसपास कोई नहीं था। जिस पर ग्रामीणों ने परिजनों  को सूचना दी। मौके पर पहुंचे  परिजनों ने पुलिस को  सूचना दी और  गम्भीर रूप से घायल युवक को  निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर  होने पर डॉक्टरों ने युवक  ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल को आनन फानन ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों  ने बताया कि पप्पू दो भाई थे। बड़ा भाई बेचेलाल परिवार के साथ लखनऊ में रह रहा है। 

युवक की हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल-

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर बकिया निवासी पप्पू क्लीनिक में काम करने के साथ-साथ खेती का काम भी देखता था। मृत युवक के  दो लड़के व एक लडक़ी है। बड़ी लड़की प्राची, लकी  व छोटा लड़का मंजीत है। पप्पू की मौत पर उसकी पत्नी रामवती का रो-रोकर बुरा हाल रहा। 

पत्नी ने  दी तहरीर आईपीसी  302 में दर्ज हुआ मुकदमा-

 पप्पू  की हत्या के बाद पत्नी ने हसनगंज कोतवाली में जो प्रार्थना पत्र दिया है उसके अनुसार पप्पू पुत्र गुरुप्रसाद   देर शाम को लगभग 6:30 पर क्लीनिक से घर के लिए निकला था जिसमें घर और क्लीनिक के बीच पड़ने वाले पहले घर जिसमें रामकुमार पुत्र गिरजा रहता है। पत्नी ने दी गई तहरीर में रामपाल पुत्र गिरिजा और रामपाल के पुत्रों में  सुधीर  और  ,सुजीत  पर   पति की हत्या करने का आरोप लगाया है और कहा है कि घटनास्थल की जगह पर रोज लाइट जलती थी  लेकिन कल घटना के दौरान लाइट बंद थी। जब पति हमले के बाद  मदद के लिए चीख रहे थे तो वह दौड़कर पति के पास गई और  कोई भी व्यक्ति आरोपी के घर से नही निकला था। उक्त मामले में सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि मृत युवक की पत्नी ने  चार लोगो के  विरुद्ध नामजद तहरीर दी है ,पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है  और तहरीर के आधार पर  आईपीसी 302 का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घटना में शामिल  हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button