Uttarpradesh
बसपा और कांग्रेस छोड़कर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व ब्लाक प्रमुख व पूर्व मंत्री सूरज सिंह शाक्य के भतीजे रवीकान्त शाक्य हुए सपा में शामिल

कासगंज जनपद के अमांपुर विधानसभा में 13 फरवरी को स्थान फरोली चौराहा सहावर अंमापुर रोड़ पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया सभा को संबोधित, सभा में लाखों की संख्या में भी देखने को मिली वह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर किसान नौजवान व्यापारी महिलाएं का ध्यान रखा जाएगा और जो भी हो सके अधिक से अधिक लाभकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाई जाएंगी, समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आज चार नेताओं ने समाजवादी पार्टी जॉइन की
(1)पूर्व ब्लाक प्रमुख सिंढपुरा पंडित रजनीकांत शर्मा,
(2)रवीकांत शाक्य पूर्व ब्लाक प्रमुख सिंहपुरा
(3)अजय चतुर्वेदी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी
(4) कमाण्डों चांद अली खां चेयरमैन अंमापुरा
सपा में शामिल होने वाले प्रत्याशियों को अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर जमकर बरसे |