Uttarpradesh
कासगंज – दामाद ने सास, ससुर को गोलियों से भूना, दोनों की मौत

आपसी विवाद के चलते पत्नी रह रही थी मायके, 20 दिन बाद बुलाने आया था पति, पत्नी को न भेजने पर मारी सास ससुर को गोली, ससुर की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, पत्नी थाने में शिकायत करने गयी थी, तब तक सास ससुर मारी गोली, कासगंज पुलिस अधीक्षक (SP) फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे, जनपद कासगंज के सौरों थाना क्षेत्र के लाल कुंड की घटना।