Uttarpradesh
ज़हीर फ़ारूक़ी हमारे प्रदेश महासचिव हैं – राकेश टिकैत

कल शाम से किसी शरारती तत्व ने कुछ व्हाट्सएप ग्रुपो में ये झूठी खबर डाल दी कि भाकियू के प्रदेश महासचिव और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी एडवोकेट को भाकियू ने प्रदेश महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया है इस खबर की पुष्टि के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से फोन पर बात की गयी तो उन्होंने खबर झूठी बतायी ओर कहा कि जहीर फ़ारूक़ी हमारा है और हमारा प्रदेश महासचिव है किसी के दिमाग मे गलतफहमी हो तो वो निकाल दे।