Uttarpradesh

मेरठ – पूर्व मंत्री के बेटे के सामने फायरिंग करते कार्यकर्ताओं का वीडियो हुआ वायरल,एसएसपी ने बैठाई जांच

मेरठ

सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश खान की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दर्जनों कार्यकर्ता हथियारों से लैस होकर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो उसमें सामने आया कि वीडियो 2016 की है। देखा जा रहा है कि फायरिंग लाइसेंसी या अवैध असलाह से की जा रही है। बता दें कि किठौर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर चुनाव लड़ रहे है। मतदान के समय पूर्व मंत्री के बेटे नवाजिश खान का एक वीडियो वायरल हुआ। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूर्व मंत्री के बेटे की वायरल वीडियो की प्रथम जांच में सामने आया कि वीडियो वर्ष 2016 की है। | हथियारों से फायरिंग करने वाले लोगों की पड़ताल की जा रही है। देखा जा रहा है कि वीडियो में अवैध हथियार या लाइसेंसी हथियार का प्रयोग किया गया है। सीओ किठौर को इसकी जांच दी गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button