युवती की गर्दन की हड्डी टूटी मिली और सिर में दो घाव के मिले निशान, लड़की का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने किया

उन्नाव
जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के कब्बा खेड़ा स्थित दिव्यानन्द आश्रम के बगल में खाली पड़ी जमीन में दो माह पहले लापता हुई युवती की हत्या कर गाड़े गए शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। युवती की गर्दन की हड्डी भी टूटी मिली है और सिर में भी दो घाव के निशान हैं। लड़की का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने किया है, जिसके बाद रिपोर्ट में ये बात सामने आईं हैं।
जनाकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कालोनी से दो माह पहले लापता हुई मुकेश की पुत्री पूजा की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया था। युवती को अगवा करने के मामले में जेल भेजे गए पूर्व राज्यमंत्री के बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दलित युवती की हत्या की थी। स्वाट टीम ने हत्यारोपी के दोस्त को उठाया तो उसने सब कुछ उगल दिया। गुरुवार को पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पूर्व राज्यमंत्री के प्लाट में बने गड्ढे से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूर्व राज्यमंत्री के बेटे ने युवती की किसी दूसरे से नजदीकी की आशंका पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को गड्ढे में दफना दिया था। इधर, गुरुवार रात एसपी ने इस मामले में कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय को निलंबित कर दिया। साथ ही दर्ज एफआईआर में हत्या की धारा की भी बढ़ा दी।
पुलिस अगर समय रहते कार्यवाही करती तो बच जाती युवती की जान-
कांशीराम कालोनी से दो माह पहले लापता हुई युवती की मां रीता ने पूर्व राज्यमंत्री दिवंगत फतेह बहादुर सिंह के बेटे कल्याणी देवी निवासी अरुण कुमार उर्फ रजोल सिंह पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया था। पुलिस अफसरों के आदेश के बाद 10 जनवरी को पुलिस ने रजोल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। आरोपी पर कार्रवाई न होने पर पूजा की मां ने 24 जनवरी को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने आरोपी रजोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। साथ ही पुलिस की दो टीमें युवती की तलाश में जुटी थीं। कॉल डिटेल में पूजा व रजोल सिंह की नजदीकी की पुष्टि हुई थी। रजोल की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस के हाथ हरदोई जिले के नयागांव मुबारकपुर निवासी सूरज सिंह का नंबर हाथ लगा। इस पर पुलिस ने वर्तमान में खजुरिहा बाग नई बस्ती में रहने वाले सूरज को उठाकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया।
परिजनों ने 5 मांगो को प्रशासन के सामने रखा, मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा-
दलित युवती के शव मिलने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने से पहले अपनी मांग मनवाने के लिए अड़े रहे और कहा कि जब तक उनकी मांग नही पूरी होंगी। तब तक पोस्टमार्टम नही होगा जिस पर जिला प्राशासन ने सूझबूझ से परिजनों को समझाते हुए युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया और भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को गंगाघाट थाना क्षेत्र के जाजमऊ स्थित चंदन घाट में शव का अंतिम संस्कार कराया जहाँ कई थानों के फ़ोर्स मौजूद रहा।
माखी रेप पीड़िता भी माँ के साथ पहुँची पोस्टमार्टम हॉउस-
माखी रेप पीड़िता औऱ रेप पीड़िता की माँ कांग्रेस से सदर विधानसभा प्रत्याशी आशा सिंह भी पोस्टमार्टम जाकर परिजनों को सांत्वना देने पहुँची और सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर कई गम्भीर आरोप लगाए। इस दौरान सफीपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार शंकर लाल गौतम भी पोस्टमार्टम पहुँचे और हंगामा करने की कोसिस की तो युवती के पिता ने कांग्रेस उम्मीदवार को जाने के लिए कह दिया ।
चौकी इंचार्ज की लापरवाही से गई युवती की जान-
दलित युवती की मां ने कहा कि अगर तत्कालीन काशीराम चौकी इंचार्ज रहे प्रेम प्रकाश दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की होती तो मेरी बेटी की जान बच जाती है लेकिन प्रेम प्रकाश दीक्षित ने पूर्व मंत्री के बेटे रजोल सिंह से अच्छे सम्बन्ध होने के कारण मेरी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की उल्टा मुझे ही डाटा मैंने कई बार उनसे कहा मेरी बेटी आश्रम में कैद है तो चौकी इंचार्ज ने मेरी बात पर ध्यान न दिया और डाट डपट कर भगा दिया अगर काशीराम चौकी इंचार्ज प्रेम प्रकाश दीक्षित ने मामले को गंभीरता से लिया होता तो मेरी बेटी की जान बच जाती ।मेरी बेटी की हत्या के जो भी दोषी हैं उनको फांसी की सजा दी जाए उसमें कांशी राम चौकी इंचार्ज भी शामिल है। जानकारी के अनुसार काशीराम चौकी इंचार्ज का लखनऊ स्थित जीआरपी में तबादला हो गया था । युवती की माँ ने कहा सीओ सिटी ने भी मामले में लापरवाही बरती वही सीओ सिटी और चौकी इंचार्ज रहे प्रेम प्रकाश दीक्षित के विरुद्ध कोई अभी तक कार्यवाही न होना चर्चा का विषय बना रहा जबकि एसपी ने देर रात कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद पांडेय को लापरवाही बरतने में ससपेंड कर दिया था।