Uttarpradesh

कचहरी प्रांगण में पूर्व बार अध्य्क्ष के नेतृव में सदर विद्यायक ने मांगे वोट

उन्नाव

जनपद के कचहरी प्रांगण में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पूर्व बार अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी के नेतृत्व में कचहरी परिसर में वकीलों के बस्ते जा जाकर वोट मांगे। इस दौरान सदर विधायक के साथ जनपद के पूर्व बार अध्य्क्ष  नरेंद्र अवस्थी ने अपनी टीम के साथ सदर विधायक पंकज गुप्ता का अधिवक्ताओं का परिचय कराया और बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अधिवक्ताओं का सम्मान करती हैं और सदर विधायक भी हमेशा सुख दुख में अधिवक्ता बंधुओं के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और जो भी उनकी समस्या होती है उसको निस्तारण करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान सदर विद्यायक ने पूर्व बार अध्य्क्ष नरेन्द्र अवस्थी का माल्यापर्ण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि आप अगर हमको मौका आप लोग देते है तो आगे हम अधिकवक्ता बन्धुओ की समस्याओं का निस्तारण करते रहेंगे।इस दौरान पूर्व बार  अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी  के साथ अधिवक्ताओ में  बार अध्य्क्ष सतीश शुक्ला,रामकृष्ण तिवारी, अमर द्विवेदी,प्रिया बाजपेई, गंगा प्रसाद, देवकुल भास्कर द्विवेदी, रूपा देवी, मोहनी  शर्मा, सुशील सिंह समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button