Uttarpradesh
सड़क किनारे कार में मिला एक व्यापारी का गोली लगा शव, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

मेरठ..
कुटिया चौराहे के पास सड़क किनारे कार में मिला एक व्यापारी का गोली लगा शव, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रभाकर चौधरी, फॉरेंसिक विभाग की टीम ने कार की बारीकी से की जांच, कार से एक पिस्टल भी बरामद, मृतक व्यापारी का नाम राजीव सिंह, न्यू मोहनपुरी के रहने वाले मृतक व्यापारी, गोली सिर से पार होते हुए कार की छत को चीरते हुए निकली, जांच के बाद साफ होगा पूरा मामला, लालकुर्ती थाना क्षेत्र का मामला |