मुजफ्फरनगर – सिंचाई विभाग ने 2021 के बाद अब 2022 में भी सीमेंट की जगह रेत से तैयार किया जा रहा है

सिंचाई विभाग ने 2021 के बाद अब 2022 में भी सीमेंट की जगह रेत से तैयार किया जा रहा है रजवाहे में सरकारी विकास कार्य, मुजफ्फरनगर में सिंचाई विभाग द्वारा जनता के पैसे को किया जा रहा है बर्बाद, सिंचाई विभाग द्वारा तहसील जानसठ के सिकंदरपुर रजवाहै पर चल रहा है काम, सीमेंट की जगह रजवाहै से निकलने वाला रेत का ही किया जा रहा है केवल इस्तेमाल, स्थानीय किसानों की माने तो सिंचाई विभाग द्वारा हो रहे कार्य में बहुत बड़ी कमी
वीडियोग्राफी होने के बाद कैमरे पर काम करने वाले एवं जिम्मेदार ठेकेदार द्वारा कहा गया कि मैं अभी तुरंत ही करा देता हूं सब कुछ सही, कैमरे पर ठेकेदार ने मानी अपनी कमी और जिम्मेदार जई जयविंदर का कहना कि चुनाव में रहा बिजी इसीलिए नहीं देख पाया, वही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन किया गया तो नहीं उठाया गया फोन, जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी को फोन कर दी गई सूचना जिला अधिकारी महोदय ने दिए जांच के आदेश |