Uttarpradesh

लेखपाल सहित आठ के लाइसेंस निरस्तीकरण की डीएम को भेजी रिपोर्ट

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट 

अमृतपुर लेखपाल सहित आठ के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमृतपुर थाना पुलिस ने की है। पता चला है कि लाइसेंसी असलहा रखने वाले लेखपाल समेत आठ लोग लापता हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असलहा जमा करवाने पहुंची पुलिस को लाइसेंस में दर्ज पते पर यह लोग नहीं मिले। इन सभी ने लाइसेंसी शस्त्री जमा कराने की अपील के बावजूद अब तक ऐसा नहीं किया है। इस पर थानाध्यक्ष ने सभी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी है।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसकर्मियों ने घर-घर जाकर लाइसेंसधारकों से शस्त्रों को थाने या दुकानों पर जमा करने के लिए कहा था। गांव में चौपाल लगाकर इस संबंध में असलहा धारकों से अपील भी की गई थी। इसके बाद भी बजीर नगला गांव निवासी अरविंद व पंचम नगला निवासी अवधेश, खाखिन निवासी कुलदीप, बलीपट्टी निवासी अरुणेश कुमार, राजेपुर निवासी उमेश, जगपाल, लेखपाल विजय कृष्ण पाठक, सरताज, वीरेश व मनीष सिंह ने अपने शस्त्र जमा नहीं किए। यह लोग कहां रह रहे हैं, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं हो सकी।
इस पर पुलिस ने लेखपाल समेत आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए एसपी के माध्यम से रिपोर्ट डीएम को भेजी है। थाना क्षेत्र में 926 लाइसेंस है। इसमें 669 थाने व 124 दुकानों पर जमा कराए गए हैं।
थानाध्यक्ष सुनील परिहार ने बताया कि लेखपाल समेत आठ लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने के संबंध में रिपोर्ट भेजी है। अभी 100 से अधिक लाइसेंसी शस्त्र जमा होने हैं। बाकी लोग भी लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे तो उनकेेे खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button