हिंद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स मुबारक पर लंगर का हुआ आयोजन

उन्नाव
फरवरी वली हिंद ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दावतुल हक उमर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में उन्नाव शहर ए बी नगर निकट जामा मस्जिद के पास विशाल लंगर का आयोजन कर पूड़ी सब्जी फिल्टर पानी चाय शरबत का वितरण किया गया। राह से गुजरने वाले सभी धर्म के लोगों ने लंगर को खाया वह पूरे शहर वह चौराहों पर लंगर का इंतजाम किया गया।सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह को हर जाति धर्म के लोग मानते हैं और उर्स मुबारक के वक्त सभी जाति धर्म के लोग लाखों की संख्या में अजमेर पहुंचकर हिंदुस्तान में आपसी भाईचारा बना रहे और मुल्क में अमन शांति कायम रहे इसके लिए दुआ दुआएं मांगते हैं।लंगर बांटने वालों में मुख्य रूप से धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, नफीस अहमद, दिलशाद अहमद, मोहम्मद आरिफ, पहाड़ी, इकराम मोहम्मद फरीदी, जहीर अब्बास, मोहम्मद जावेद, संजय जयसवाल, शबाब हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।