Uttarpradesh
पुलिस की शह पर धडल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, जाने पूरा मामला …..

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
बालू खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने टीचर को रौंदा, टीचर के सिर के ऊपर से निकला ट्रैक्टर ट्राली का पहिया, पहिया निकलने से घटनास्थल पर टीचर की हुई मौत, खुदागंज चौकी इंचार्ज की शह पर हो रहा धड़ल्ले से अवैध बालू खनन, अवैध खनन कर ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से हो रहे लगातार हादसे, चौकी इंचार्ज दीपक कुमार की शह खनन माफिया जोरों पर कर रहे अवैध खनन, पर्यावरण व राजस्व को लगाया जा रहा चूना, थाना कमालगंज क्षेत्र के सिंगी रामपुर का मामला |