Uttarpradesh

ब्राम्हण समरसता सम्मेलन का आयोजन पूर्व बार अध्य्क्ष नरेंद्र अवस्थी ने कराया

उन्नाव

जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के गदन खेड़ा निकट स्थित ब्लू स्काई होटल में विगत दिवस  कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए ब्राम्हण समरसता   सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्नाव बार एसोसिएशन के पूर्व बार अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अवस्थी के गदन  खेड़ा स्थित ब्लू स्काई होटल में ब्राम्हण समरसता सम्मेलन का आयोजन हुआ।सम्मेलन में पूर्व बार अध्यक्ष नरेंद्र कुमार अवस्थी और लउवा महाराज ने कहा कि   ब्राह्मण समाज के साथ होने वाली समस्याओं एवं उनके साथ होने वाले अन्य परेशानियों  से निपटने  के लिए उनकी बात सुनी और कहा कि ब्राह्मण समाज  के लोगो की  हर समस्याओं का निराकरण हम सब मिलकर करेंगे एवं जनपद में हर क्षेत्र में अपने ब्राह्मण नेताओं के साथ एकजुट होकर एक परिवार के सदस्य की तरह उनकी हर  समस्याओं जैसे गरीब लड़कियों की शादी, मेडिकल सुविधाएं एवं शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रुप से कमजोर लोगों की भी मदद बढ़-चढ़कर करेंगे। ब्राह्मण समरसता सम्मेलन में सदर विधायक पंकज गुप्ता ने भी शिरकत की और कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ होने वाले हर समस्याओं के साथ वह खड़े है समय-समय पर ब्राह्मण समाज के समस्याओं को उन्होंने निराकरण भी किया है , राजनीति में व्यवस्तता के चलते कुछ गलतियां हमसे भी हुई है उसके लिए सभी लोगो से हम माफी मांगते है लेकिन वादा करतेहै किसी भी ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को कष्ट नही होने देंगे ।उनकी हर समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने सभी बुजुर्ग लोगो का आशीर्वाद भी प्राप्त किया । ब्राम्हण समरसता  सम्मेलन में कई क्षेत्रो के सम्मानित ब्राह्मण वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर   हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रमुख लोगो मे  रामू तिवारी, प्रवीण गौड़, रामू तिवारी महाराज ,उन्नाव बार  एसोसिएशन के  मंत्री बृजेंद्र कुमार निराला, राजन तिवारी, सत्यम अवस्थी, देवकुल भास्कर द्विवेदी संजय तिवारी, अतुल प्रकाश तिवारी, दिनेश चंद्र द्विवेदी ,विनय अवस्थी,आलोक तिवारी,पुष्कर तिवारी,बृजेश पांडेय,  सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button