Uttarpradesh

भाजपा नेता विकास बालियान ने पहले दलित नेता को गालियां देकर धमकाया फिर महिलाओं से की गाली गाली गलौज

मुजफ्फरनगर 

महिलाओं दलितों को सम्मान का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा के एक नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिलाओं को धमकी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर भी उतारू हो रहा है। यह नजारा किसी गांव देहात का नहीं बल्कि जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में नेशनल चैनलों की चल रही चुनावी डिबेट के बाद का है जहां पर नेशनल चैनल के पत्रकारों के सामने ही पहले भाजपा नेता विकास बालियान जो केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के सबसे नजदीकी माने जाते हैं। दलित नेता माधोराम शास्त्री पत्रकारों के समक्ष भाजपा की विचारधारा की आलोचना कर रहे थे वहीं पर मौजूद भाजपा नेता विकास बालियान ने दलित नेता माधोरामराम शास्त्री को धमकाते व गाली गलौज करते हुए कह डाला की उम्र का ख्याल कर रहा हूं वरना इलाज कर देता। वहीं पर मौजूद सपा नेत्री विभा चौधरी,अलका शर्मा ने दलित व बुजुर्ग नेता के अपमान पर कड़ा विरोध जताया तो भाजपा नेता विकास बालियान महिलाओं के सम्मान की भी सारी मर्यादाए तोड़ते हुए उनसे भी भीड़ गए तथा महिलाओं से भी गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। वीडियो में भाजपा नेता विकास बालियान महिलाओं के प्रति गंदी गंदी गालियां देकर उनको पीटने तक की धमकी दे रहे हैं

वहीं पर मौजूद सपा नेता साजिद हसन व अन्य पत्रकारों ने मारपीट पर उतारू भाजपा नेता को रोकने की कोशिश की तो भाजपा नेता विकास बालियान उनसे कहने लगे की इन महिलाओं को यहां से ले जाओ वरना इनका इलाज कर दूंगा। भाजपा नेता विकास बालियान की दलितों व महिलाओं के प्रति यह अशोभनीय हरकत कैमरे में भी कैद हो गई लेकिन भाजपा नेता की दबंगता व सत्ता का अहंकार देखिए वह कैमरों के सामने भी महिलाओं से बदसलूकी करने से बाज नहीं आये। शायद सपा रालोद गठबंधन की मजबूत स्थिति से घबराकर भाजपा नेता,दलित नेता व महिलाओं से बदसलूकी तथा मारपीट पर उतारू हो गए। दबंगता व दलितों तथा महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालो को न भूलने वाला सबक सिखाने का दम भरने वाली पुलिस भाजपा नेता की इस गुंडई पर क्या सबक सिखाती है।दलित नेता व पीड़ित महिलाओं को शायद इंतजार है।

Related Articles

Back to top button