गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार के विरोध में उतरी भाकियू तोमर, “गठबंधन से बेर नही, अनिल कुमार तेरी खैर नही” के लगाए नारे

मुज़फ्फरनगर
छपार थानाक्षेत्र के गांव खामपुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष शहजाद प्रधान के आवास पर आयोजित बैठक में छपार, खोजानगला, दिदाहेडी, रेई, बढीवाला, दत्तियाना, भैसानी, खिंदडिया आदि गांवों के भाकियू कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया। भाकियू तोमर के सदर ब्लाक अध्यक्ष निखिल चौधरी ने पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार पर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से अनिल कुमार का पुर्णतः बहिष्कार करने निर्णय लिया गया है। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं पर भाकियू तोमर का बैनर फाडने का भी आरोप लगाया है। जिससे भाकियू तोमर के कार्यकर्ता नाराज है। कहा कि गठबंधन से बैर नही अनिल कुमार की खैर नही। भाकियू तोमर के 25 हजार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अनिल कुमार का जगह-जगह पर विरोध करेगी। इस मौके पर मुख्य रुप से मुकेश गुर्जर खिंदडिया, पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी, मोहम्मद, मोसीन, अयुब मार्शल छपार, नवाब प्रधान, मुखिया, जावेद, प्रदीप, अंकित चौधरी आदि शामिल रहे।