Uttarpradesh

जनता का लाखो रुपया फर्जी तरीके से लूटा जा रहा शासन ,प्रशाशन साधे चुप्पी

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद के  ब्लाक में भ्रष्टाचार चरम पर है जनता का पैसा विकास के नामपर जमकर लुटा जाता है और जिम्मेदार अधिकारी व नेता मौन रहते है 
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि बावन ब्लाक के ग्राम बलेहरा करौंदी में फर्जी मास्टर रोल बना कर हजारों रुपये टीए शशिकांत व ग्रामप्रधान की मिलीभगत से हड़प लिए गए 
 आपको बताते चले कि शिकायतकर्ता अतुल सिंह ने ऑनलाइन शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि बलेहरा ग्राम में बने तालाब सफाई का एक मास्टर रोल बनाया गया था लेकिन जिस तालाब की सफाई का मास्टर रोल  सँख्या 4326 दिसम्बर 2021 को बनाया गया था उस तालाब में सफाई कार्य नही कराया गया क्योंकि उस तालाब में पूरी तरह पानी भरा हुआ है इस कारण सफाई हो पाना सम्भव नही है और वर्तमान समय मे भी पानी भरा हुआ है
 लेकिन जिम्मेदार लोगों ने फर्जी मास्टर रोल बना कर कागजो पर सफाई भी करवा दी और ग्रामप्रधान के करीबियों के खाते में मजदूरी का पैसा डाल कर जनता के पैसे को हड़प लिया गया है लगाए गए आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।
बावन ब्लाक का यह कोई पहला मामला नही है पता नही कितने भ्रष्टाचार फाइलों में राजनीतिक संरक्षण के चलते दबे पड़े है। आपको बताते चले यहां के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर पूर्व में खुद ही भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो चुके है।
अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही होती है या नही यह पूर्व ब्लाक प्रमुख के प्रकरण की तरह इस प्रकरण को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। जब इस बारे में टीए शशिकांत से बात की गई तो फोन काट दिया गया और वीडियो साहब ने फोन उठाने की जहमत नही उठाई

Related Articles

Back to top button