Uttarpradesh
प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे हुए पुलिस बल को किया रवाना

उन्नाव
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु जनपद मुजफ्फर नगर एवं सहारनपुर चुनाव ड्यूटी में लगे हुए पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगणों की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन में ब्रीफ किया गया। ब्रीफिंग में कोविड को ध्यान में रखते हुए चुनाव ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु कहा गया एवं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा 18 रोडवेज बसों में कुल 798 पुलिसकर्मियों को क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक क्राइम के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।