जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों ने दिया बसपा प्रत्याशी भडाना को समर्थन, खतौली को ट्रामा सेंटर की सौगात देने का किया वायदा

मुज़फ्फरनगर
बसपा के खतौली विधानसभा से प्रत्याशी करतार भडाना को आज अखलाक पूरा में ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्य ने समर्थन देकर विजई बनाने का भरोसा दिलाया। भडाना ने कहा कि खतौली को चुनाव जीतने के बाद ट्रामा सेंटर बनवाने की बात कही है। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल मालाओं से करतार सिंह भड़ाना का स्वागत किया। खतौली रोड पर स्थित मदरसे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान वार्ड 35 से जिला पंचायत सदस्य शान मोहम्मद उर्फ शानू एवं अखलाक पूरा गांव के प्रधान खालिद दहाखेड़ी के ग्राम प्रधान मोहम्मद आरिफ ने अपने साथियों के साथ मिलकर करतार सिंह भड़ाना को समर्थन देने की घोषणा की।
इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से विजई बनाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि खतौली विधान सभा में एक ट्रामा सेंटर बनाया जाना उनकी प्राथमिकता होगी, चुनाव जीतने के उपरांत सबसे पहले खतौली में ट्रामा सेंटर बनवाया जाएगा। उन्होंने खतौली विधानसभा के अंतर्गत अच्छे स्कूल बनवाने एवं बेरोजगारों को रोजगार देने का भी भरोसा दिलाया है। इस दौरान बसपा नेता व पूर्व प्रत्याशी माजिद सिद्धकी ने कहा कि मुसलमान अपनी जबान का बहुत पक्का होता है खतौली विधान सभा से बड़ी संख्या में मुस्लिमों ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने के एलान के बाद अब उनकी जीत सुनिश्चित करते हुए बड़ी जीत होने का दावा किया है।
इस दौरान बसपा नेता माजिद सिद्दीकी, मौलाना सलमान, मुफ्ती उबेद, मौलाना इसराइल, मोहम्मद सदाकत, तबरेज, शोएब, आसिफ, शारिक, न ईम मलिक, अजय जनमेजय, देवेश शर्मा, मिंटू सैनी, मनोज गुर्जर, शोबी खान, बबलू खान, अरशद सिद्दीकी, जावेद सिद्धकी, चौधरी जुबेर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।