दहेज की बलि वेदी पर चढ़ी एक और विवाहिता, मुकदमा दर्ज

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कायमगंज दहेज की बलिवेदी पर एक और विवाहिता चढ़ गयी। आरोप है कि बाइक न दे पाने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी।कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनखपुर, पोस्ट रायपुर निवासी मालती पत्नी राजाराम ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में कहा है कि मेरी पुत्री दीक्षा (24) की शादी पंकज पुत्र विश्वनाथ निवासी किसरोली थाना शमसाबाद के साथ करीब चार वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी। तहरीर में कहा कि मेरी लडक़ी को पति पंकज व सास राजकुमारी व देवर राहुल पुत्र विश्वराम दहेज की मांग मे मोटर साइकिल माँग कर प्रताडि़त करते थे। प्रार्थिनी गरीब है अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल न देने के कारण इन लोगों ने दिनांक 4 फरवरी 2022 -को समय करीब सात बजे मेरी लडक़ी दीक्षा की गला घोंटकर हत्या मार दिया, जिसकी सूचना हमको मिली तब हम पंकज के घर पर आये तो देखा कि मेरी लडकी मृत पड़ी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी